Nazar24x7 हरपल - हरदम
www.nazar24x7.com समाचारों व् विचारों का ऐसा पोर्टल है जो शहरों की चकाचौंध से इतर गाँव की सौंधी महक से लबरेज , आप तक उन ख़बरों को लाने का एक गिलहरी प्रयास कर रही है जिन्हें भारत की मुख्यधारा मीडिया अक्सर दबा देती है या तो नजरअंदाज कर देती है | आप निश्चिन्त हो सकते हैं क्योंकि वहाँ रहेगी हमारी नज़र 24x7 हरपल -हरदम |

- Advertisement -

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में टीएमएच क्लिनिकल सोसाइटी का दो दिवसीय अर्धवार्षिक कांफ्रेंस संपन्न

कांफ्रेंस में नॉलेज शेयरिंग के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों का हुआ जुटान

0
  • टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर और वेस्ट बोकारो, नोआमुंडी, जोडा, जामाडोबा, हल्दिया, मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, एम्स और टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के लगभग 85 डॉक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञों का हुआ जुटान
  • टाटा स्टील ने कांफ्रेंस में नॉलेज शेयरिंग के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को किया एकजुट, डेंगू बुखार और इसकी जटिलताओं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से किया चर्चा

 

दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी अर्धवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, डी बी सुंदरा रामम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनुराग दीक्षित महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ. ए के रॉय, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो डिवीजन और साइंटिफिक प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ. जे पति उपस्थित थे।

23 West Bokaro 02@नज़र डेस्करामगढ – झारखंड के रामगढ स्थित टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी का अर्धवार्षिक सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। इस कांफ्रेंस में टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर और वेस्ट बोकारो, नोआमुंडी, जोडा, जामाडोबा, हल्दिया जैसे रॉ मैटेरियल लोकेशंस से लगभग 85 डॉक्टर और मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, एम्स और टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ का जुटान हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी के बीच चिकित्सा विज्ञान में ज्ञान और नवीनतम तकनीकों को साझा करने के लिए था। इस वर्ष की थीम थी “बेसिक्स एंड बियोंड ब्रिजिंग द गैप्स ।

23 West Bokaro 04
टीएमएच क्लीनिक्स पुस्तक का विमोचन करते मुख्य अतिथि व अन्य

दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी अर्धवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, डी बी सुंदरा रामम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनुराग दीक्षित महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ. ए के रॉय, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो डिवीजन और साइंटिफिक प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ. जे पति उपस्थित थे। दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी अर्धवार्षिक सम्मेलन टाटा स्टील के सभी ऑपरेटिंग लोकेशंस से जुड़े डॉक्टरों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। TMH-3इस कांफ्रेंस ने मुद्दों को समझने और टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा स्टील के अन्य ऑपरेटिंग लोकेशंस के अस्पतालों के बीच अंतर को कम करने में मदद की। इस दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी अर्धवार्षिक सम्मेलन की शुरुआत सुधीर राय, महाप्रबंधक मेडिकल सर्विसेज जमशेदपुर के मुख्य भाषण से हुई। उन्होंने आज की चिकित्सा पद्धति में संचार के महत्व पर बात की। प्रोफेसर जी प्रदीप कुमार, डीन, टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सत्र की अध्यक्षता की। इसके बाद एमबीबीएस पेपर, डीएनबी पोस्टर, विशेषज्ञ प्रस्तुतियां और विभिन्न विवादों और उभरते उपचार प्रोटोकॉल पर एक पैनल चर्चा हुई। प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं में एम्स पटना के डीन, डॉ. उमेश भदानी ने ” इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस इन एल्डरली पेशेंट्स” के बारे में बात की और मेदांता अस्पताल, गुड़गांव के थोरेसिक सर्जन डॉ. आसफ बेलाल ने “इनोवेशंस इन थोरेसिक सर्जरी, फ्रॉम एम्पाईमा” पर प्रस्तुति दी। 23 West Bokaro 03सम्मेलन में रॉ मैटेरियल लोकेशंस के डॉक्टरों द्वारा एमरजैंसी मैनेजमेंट में सामना की जाने वाली नवीनतम तकनीकों और चुनौतियों के बारे में टाटा मुख्य अस्पताल के विभागाध्यक्षों की प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। दो दिवसीय क्लिनिकल सोसाइटी अर्धवार्षिक सम्मेलन में डेंगू बुखार और इसकी जटिलताओं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More