Nazar24x7 हरपल - हरदम
www.nazar24x7.com समाचारों व् विचारों का ऐसा पोर्टल है जो शहरों की चकाचौंध से इतर गाँव की सौंधी महक से लबरेज , आप तक उन ख़बरों को लाने का एक गिलहरी प्रयास कर रही है जिन्हें भारत की मुख्यधारा मीडिया अक्सर दबा देती है या तो नजरअंदाज कर देती है | आप निश्चिन्त हो सकते हैं क्योंकि वहाँ रहेगी हमारी नज़र 24x7 हरपल -हरदम |

- Advertisement -

ICICI ग्राहकों के एकाउंट से लाखों रूपये निकालने वाले आठ साइबर आरोपित गिरफ्तार

0

@नज़र टीमदेवघर ( झारखंड ) :- बैंक के खाताधारकों से एक करोड़ से ज्यादा फर्जीवाड़े मामले में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में छानबीन कर रही गठित विशेष टीम ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि टेक्निकल सेल की सहायता से पहले तीन साइबर अपराधी अजीत मंडल, चेतलाल मंडलऔर शमीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया। तीनों के बयान के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने अन्य पांच साइबर अपराधियों राजू मंडल, मुकेश मंडल, कृष्णा यादव, लल्लू कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस नें पकड़े गए अपराधियों के पास से 29 मोबाइल, एक लैपटॉप ,15 सिम कार्ड, 53 एटीएम कार्ड, 21 बैंक एटीएम कार्ड, एक क्लोनिंग मशीन, कई पासबुक और नगद 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक नें आगे कहा की मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है । जिसको लेकर टीम द्वारा लगातार छापेमारी जारी है।
बता दें कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर अपराधियों ने ग्राहकों के खाते से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More